एक्शन में रतलाम कलेक्टर, 34 भूखंड धारकों को कब्जा दिलवाने स्वयं पहुंचे

Deepak Meena
Published on:
Ratlam collector

इंदौर। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में शनिवार को भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। शहर की सूरजमल जैन कॉलोनी के समीप स्थित भूमि पर लंबे समय से 34 भूखंड धारक अपने भूखंड के लिए परेशान थे। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी स्वयं दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, और भू माफियाओं से जमीन को मुक्त कराते हुए भूखंड धारकों को कब्जे दिलाएं।

मामले में कलेक्टर सूर्यवंशी को शिकायत प्राप्त हुई थी राजू स्वामी से जांच कराने के बाद कलेक्टर ने उसके मूल हकदार दुकान धारकों को कब्जे दिलाए कलेक्टर की इस कार्रवाई को लेकर जहां शहर में चर्चा हो रही वहीं भूखंड धाराको ने उन्हें धन्यवाद दिया।