रणबीर कपूर स्टारर Animal से जारी हुआ रश्मिका का पहला लुक, पोस्टर देख फैंस ने लुटाया प्यार, बोले- सादगी …

Simran Vaidya
Published on:

Animal Poster out : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और करोड़ों लड़कियों के दिलों की धड़कन रणबीर कपूर एक बेहद प्रभावशाली शख्सियत के धनी ही नहीं हैं। बल्कि एक दमदार और जबरदस्त अभिनय अर्थात एक्टिंग की मिसाल भी हैं। इनके दमदार अभिनय के चलते ही इन्होने लाखों दिलों में अपने लिए जगह बनाई हैं। फिलहाल इन दिनों इनके फैंस इनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का बड़ी बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं, जो इस वर्ष की बिग बजट फिल्मो में से एक है। वहीं आपने अभी तक रणबीर को एक रोंमाटिक अभिनेता के तौर पर फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार रणवीर फिल्म एनिमल में फूल टशन में हैं और अपने जबरदस्त एक्शन का डोज दिखाने वाले हैं।

दरअसल एनिमल फिल्म के फिल्ममेकर्स एक के बाद एक फिल्म में उपस्थित कई स्टार कास्ट के पहले अवतार के पोस्टर जारी कर रहे हैं। वहीं पहले मेकर्स ने अभिनेता अनिल कपूर का पोस्टर आउट किया था और अब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का भी आज पहला पोस्टर जारी कर दिया हैं। जिसे देखने के बाद रश्मिका के फैंस का उत्तेजना लेवल हाई हो गया है। मेकर्स के साथ-साथ स्वयं रश्मिका ने भी पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।

इस लेटेस्ट लुक में अभिनेत्री श्रीवल्ली सादगी देखते ही बन रही हैं। जिस पर उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल भी बाँध रहे हैं। दरअसल इस पोस्टर में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका साड़ी और मंगलसूत्र पहने अपनी निगाहें झुकाए हुए दिखाई दे रही हैं। उनके फेस पर एक बेहद साधारण सी स्माइल भी साफतौर पर देखि जा रही है। वहीं इस पोस्टर को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने नीचे लिखा है, आपकी गीतांजलि। मतलब फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम गीतांजलि रखा गया है। रश्मिका मंदाना ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

इसी के साथ तरण आदर्श ने भी श्रीवल्ली रश्मिका का फोटो साझा किया है। उन्होंने इस बात की खबर भी साझा की है कि एनिमल का टीजर 28 सितंबर यानी अभिनेता रणबीर के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा। इस टीजर के रिलीज होने का समय सवेरे 10 निर्धारित किया गया हैं। फिल्म का डायरेक्शन कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म मेकर्स ने पहले बलबीर सिंह के रूप में अनिल कपूर का फर्स्ट-अवतार फैंस के साथ साझा किया था। जिसमें अनिल भी जबरदस्त दिख रहे थे।

आपको बता दें, इसे पूर्व, ‘एनिमल’ सितंबर में थिएटर में दस्तक देने वाली थी। लेकिन फिल्म जवान की रिलीज को मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने एनिमल की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का महत्वपूर्ण डिसीजन किया था। हालांकि मेकर्स का ये निर्णय काफी हद तक उचित भी माना जा रहा है। अब फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। वहीं इस मूवी में अभिनेता रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के अतिरिक्त बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।