Rang Panchami 2024: इस दिन धूमधाम से मनाई जाएगी रंग पंचमी, नोट कर लें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Share on:

Rang Panchami 2024: पूरे देशभर में होली का त्योहार 25 मार्च को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें इस दिन पूरे देश रंगों में रंगा नजर आया। इसके साथ ही अभी कुछ दिन बाद एक बार फिर से कई जगहों पर होली जैसा माहौल दिखाई देगा। दरअसल होली के 5 दिन बाद कई जगहों पर रंग पंचमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर रंगों का त्योहार मनाने आते हैं। रंग पंचमी का त्यौहार मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जोरों शोरों से मनाया जाता है। इस दिन बड़ा जुलूस निकलता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं

सही तारीख और शुभ मुहूर्त

हमारे हिन्दू धर्म में पंचांग के मुताबिक चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी मनाई जाती है। इस साल चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 29 मार्च की रात में 8 बजकर 20 मिनट पर शुरू हो रही है, वहीं, इसकी समाप्ति 30 मार्च को रात 9 बजकर 13 मिनट पर होगी। इसी दौरान 30 मार्च को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाने वाला है। इसी के साथ भगवान के साथ होली खेलने का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 7 बजकर 46 मिनट से लेकर 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।

रंग पंचमी की पूजा विधि

रंग पंचमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े धारण कर लें, इसके बाद घर में पूजा स्थान या मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति को स्थापित करें, इसके बाद राधा-कृष्ण को चंदन, अक्षत, गुलाब के पुष्प, खीर, पंचामृत समेत गुलाल अर्पित करें, इसके बाद फिर राधा कृष्ण को फूल माला पहनाकर और गुलाल लगाएं, इसके बाद पूजा करने के बाद आरती करें और घर की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।