बेटी के जन्म के बाद पहली बार हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किए गए Ranbir Kapoor, नहीं छिपा पाए चेहरे की खुशी

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट  और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर को प्यारी सी बेटी का वेलकम किया था. इस जोड़ी ने इसी साल अप्रैल में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी और जून में आलिया ने अपनी फर्स्ट प्रेग्नेंसी भी अनाउंस कर दी थी.

आलिया ने संडे की दोपहर 12.05 बजे एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था. आलिया की डिलीवरी के दौरान रणबीर की मां नीतू कपूर और आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट उनके साथ मौजूद थीं. वहीं बेटी के जन्म के बाद से पूरा कपूर और भटट् परिवार सातवें आसमान पर है. इन सबके बीच रणबीर कपूर को डैड बनने के बाद पहली बार अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया.

हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट रणबीर हुए

बेटी का वेलकम करने के बाद पहली बार रणबीर को देखा गया. उन्हें अपनी कार से अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया था. वहीं हॉस्पिटल के बाहर पहले से मौजूद पैपराज़ी ने एक्टर को बिल्डिंग से निकलते ही अपने कैमरों में कैद करना शुरू कर दिया. हालांकि रणबीर ने इस दौरान मीडिया से बातचीत नहीं की. वहीं सोमवार को, आलिया और रणबीर के करीबी दोस्त और डायरेक्टर अयान मुखर्जी नन्ही परी से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

 

नीतू कपूर ने जाहिर की ख़ुशी

हाल ही में नई दादी नीतू को उनके घर के बाहर क्लिक किया गया था. पोती के आने की खुशी उनके चेहर से झलक रही थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराज़ी के साथ बातचीत करते हुए आलिया और उनकी बेटी के बारे में अपडेट शेयर किया. उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं.” जब पैपाराज़ी ने उनसे पूछा कि आलिया या रणबीर में से किसकी तरह दिखती है बच्ची तो नीतू ने कहा, “अभी छोटी है, आज ही हुई है. तो फिर पता नहीं इतना, लेकिन वह बहुत प्यारी है.” उन्होंने न्यू मॉम आलिया के हेल्थ पर अपडेट देते हुए कहा, “एकदम फर्स्टक्लास है, बिल्कुल ठीक. सब कुछ ठीक है.”

 

 

रणबीर-आलिया की बेटी की झलक के इंतज़ार में फेन्स 
फैंस अब रणबीर और आलिया की नन्ही परी की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच आलिया और रणबीर की बचपन की तस्वीरें भी इंटरनेट पर तब से वायरल हो रही हैं जब से उन्होंने अपनी प्यारी सी बेटी का वेलकम किया है.