Ranbir Kapoor ने Urfi Javed के फैशन सेंस को बताया बकवास टेस्ट, सरेआम कर दी बेज्जती, पहचानने से भी किया इंकार

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की अपार सफलता का जमकर जश्न मना रहे हैं। रणबीर कपूर अभी हाल ही में अपनी कजिन करीना कपूर खान के चैट शो व्हॉट वुमेन वॉन्ट्स के चौथे सीजन में दिखाई दिए थे। इस बीच रणबीर कपूर ने करीना कपूर खान के सभी प्रश्नों का मजेदार अंदाज में उत्तर दिया। अभिनेत्री ने इस बीच एक मजेदार रैपिड फायर राउंड रखा था, और उर्फी को लेकर क्वेश्चन किया।

Urfi Javed के अजीबोगरीब स्टाइल को रणबीर कपूर ने बताया 'बैड टेस्ट',  बोले-'अपनी बॉडी के साथ...' | ranbir kapoor targets urfi javed fashion sense  says its a bad taste - Hindi Oneindia

रणबीर कपूर ने उर्फी को पहचानने से किया इंकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir kapoor fanpage 🔵 (@ranbir_kapoooor)

रेपिड फायर राउंड में जब एक्टर रणबीर कपूर को रणवीर सिंह का फोटो दिखाया और उनके फैशन सेंस को लेकर पूछा तो एक्टर ने कहा,’गुड टेस्ट’। वहीं जब दाल चावल की तस्वीर दिखाई गई तो अभिनेता ने इसे भी गुड टेस्ट बताया। जिसके बाद करीना ने उर्फी जावेद का एक फोटो दिखाया तो अभिनेता ने पहले पूछा, ‘ये कौन है… करीना ने बताया कि ये उर्फी है।’ इस पर एक्टर रणबीर कपूर ने कहा कि ‘मैं इस प्रकार के फैशन का फैन नहीं हूं, पर मुझे लगता है कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं कि यदि आप अपनी स्किन में कंफर्टेबल हो तो… ‘ तभी करीना उन्हें पूछती है कि गुड या बैड इस पर अभिनेता ने कहा कि-‘हां ठीक है, बैड टेस्ट’।

Also Read – कल है चैत्र अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, इस तिथि पर जरूर करें इन चीजों का दान

Ranbir Kapoor:उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर रणबीर कपूर का निशाना, 'बैड टेस्ट'  बताते हुए कह दी ये बड़ी बात - Ranbir Kapoor Target On Urfi Javed Fashion  Sense Said This Big

प्रियंका चोपड़ा की तारीफ

जब मीडिया के सामने रणबीर कपूर ने शाहिद का नाम लेकर प्रियंका चोपड़ा को  चिढ़ाया, जवाब देने में पीछे नहीं रहीं 'देसी गर्ल' - When Ranbir Kapoor  Teases Priyanka ...

इस गेम के बीच करीना रणबीर को प्रियंका चोपड़ा की फोटो दिखाती हैं। देसी गर्ल की पिक्चर देखकर अभिनेता कहते हैं, ‘वे बहुत ब्रेब है। वो खुद को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं तो मुझे लगता है कि उनमें काफी ज्यादा आत्मविश्वास है। इसी के साथ अभिनेता ने कहा कि यदि आपमें इतना अधिक कॉन्फिडेंस है तो आप हर ड्रेस में काफी अच्छे लगते हैं।’

कई सितारे कर चुके हैं उर्फी को ट्रोल

Ranbir Kapoor slam Urfi Javed fashion sense: उर्फी जावेद के फैशन सेंस को रणबीर  कपूर ने कहा, 'बकवास', सरेआम उड़ा दी एक्ट्रेस की धज्जियां - Entertainment  News

बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार रणबीर कपूर पहले एक्टर नहीं हैं जिन्होंने उर्फी जावेद के फैशन सेंस को बकवास बताया हो। इससे पहले भी कई सितारे उर्फी जावेद के फैशन सेंस की जमकर आलोचना कर चुके हैं। इस सूची में चाहत खन्ना, कश्मीरा शाह, सुनील पॉल तक कई नामी हस्तियां शामिल हैं। जिन्होंने उर्फी जावेद की क्लास लेने की कसर ना छोड़ी हो। सेलिब्रिटी के आलावा भी उर्फी को कई लोग आए दिन ट्रोल करते रहते हैं। कभी उर्फी के अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर तो कभी अपने बेबाक अंदाज से दिए गए जवाबों से लाइमलाइट में आ जाती हैं। इसी के साथ इनके ये बेबाक अंदाज पैपराजी में बखूबी कैद हो जाती हैं।