बदल गया Ranbir-Alia का रिसेप्शन डेस्टिनेशन, अब इस होटल में होगी शादी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो दिन अब आ चुका है। आज दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बीते दिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor mehendi Ceremony) थी जिसके बाद फैंस को उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

बदल गया Ranbir-Alia का रिसेप्शन डेस्टिनेशन, अब इस होटल में होगी शादी

ऐसे में रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ सभी घरवालों ने भी मेहंदी लगवाई। बताया जा रहा है कि शादी की तारीख से लेकर रिसेप्शन वेन्यू तक के बारे में अभी तक कुछ साफ़ नहीं पता चला है। कहा जा रहा है कि प्री-वेडिंग फंक्शन के बीच अब शादी का वेन्यू चेंज कर दिया गया है।

बदल गया Ranbir-Alia का रिसेप्शन डेस्टिनेशन, अब इस होटल में होगी शादी

Must Read : जैन धर्म में किन-किन चीज़ो का करते है त्याग ? जानिए, क्यों खाते है सूर्यास्त से पहले खाना

जानकारी के मुताबिक, पहले जहाँ इन दोनों कि शादी होने वाली थी अब वहां अब नहीं होगी। दरअसल, दोनों की शादी की सभी रस्मे संपन्न हो गई है। लेकिन अभी इनकी शादी का रिसेप्शन बचा हुआ है। जो पहले ताज होटल में होने वाला था लेकिन अब वहां नहीं होगा।

खबर मिली है कि शादी के बाद मुबंई के ताज कोलाबा होटल में इनका रिसेप्शन होगा। जी हां रणबीर के निवास ‘वास्तु’ में ही आयोजित किया जाएगा। जानकारी मिली है कि आज रणबीर की बारात भी नहीं निकाली जाएगी। ये इसलिए क्योंकि बारात निकालने के लिए लोकल अथॉरिटी से अभी कोई परमिशन नहीं ली गई है। लेकिन घर के आसपास काफी ज्यादा सिक्योरिटी रखी गई है। वहीं लइटिंग्स और फूलों से घर को सजाया गया है।