सरेआम इस शख्स को KISS करते नजर आई Rakhi Sawant, वीडियो वायरल

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: January 30, 2022

Rakhi Sawant : अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड (Bollywood) में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। अब एक बार फिर राखी लिपलॉक KISS को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) को बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान येलो आउटफिट में राखी बहुत हॉट लग रही थी। इस दौरान मीडिया को एड्रेस करते वक्त देखा जा सकता है कि कैसे रखी और रितेश लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं।

Also Read – Indore News: तीन साल पहले ही Ghamasan ने कर दिया था खुलासा, पलक भी है भय्यू महाराज की आत्महत्या की मुजरिम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रितेश राखी को किस करने के लिए थोड़ा सा डरे हुए है लेकिन इस दौरान राखी उन्हें कन्फर्टेबल फील कराती हैं। इसी को देखते हुए मीडियापर्सन्स उनकी हौसलाफजाई करते हैं और आखिरकार दोनों पब्लिकली लिपलॉक किस कर ही लेते है।

Also Read – Indore News: तीन साल पहले ही Ghamasan ने कर दिया था खुलासा, पलक भी है भय्यू महाराज की आत्महत्या की मुजरिम

राखी और रितेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जानकारी के लिए बता दें बिग बॉस 15 का फिनाले 2 दिनों तक चल रहा है, जिसमे रितेश और राखी भी पहुंचे हैं। यहां दोनों ने साथ में परफॉर्म भी किया। इस दौरान राखी सावंत फ्लोरल प्रिंट येलो लेहंगे में नजर आई, वहीं रितेश येलो शेड के ट्राइबल प्र‍िंट ट्रैकशूट में नजर आ रहे हैं।