राजगढ़: एसपी और कलेक्टर ने पेश की मिसाल, खुद से ठीक किए 6 बंद वेंटिलेटर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 29, 2021

राजगढ़: राजगढ़ के एसपी और कलेक्टर ने हाल ही में एक मिसाल पेश की है। दरअसल, उन्होंने सिविल अस्पताल में आए 6 वेंटिलेटर खुद से ठीक कर लोगों की जान बचने का अनूठा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि ये वेंटिलेटर एक साल पहले ही सिविल अस्पताल में लाए गए थे। वहीं अभी इस कोरोना के  समय में वेंटिलेटर इंस्टॉल नहीं होने  की वजह से मरीज परेशान हो रहे थे।

जिसको देखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने कलेक्टर की मदद से 6 घंटे की मेहनत के बाद वेंटिलेटर इंस्टॉल किया। वेंटिलेटर इंस्टॉल करने के बाद पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में जाकर उन्होंने जायजा भी लिया। दरअसल, एसपी प्रदीप शर्मा आईआईटी रुड़की से पास आउट हैं। इंजीनियरिंग पास आउट होने से उन्हें वेंटीलेटर इंस्टॉल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। लंबे समय से सिविल अस्पताल वेंटिलेटर की कमी से जूझ रहा था।