आधी रात को नौकरानी के घर पहुंच कर Rajesh khanna ने किया था यह काम, हर जगह हो गई थी चर्चा

Pinal Patidar
Published on:
Rajesh khanna

मुंबई: राजेश खन्ना ( Rajesh khanna) ने बॉलीवुड की दुनिया में बहुत नाम कमाया हैं। जिसके चलते आज पूरी दुनिया उन्हें जानते हैं। राजेश खन्ना ने कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी है और नाम के साथ बहुत पैसे भी कमाया है । राजेश खन्ना इस समय मीडिया की सुर्खियों में इसीलिए बने हुए हैं,  क्योंकि हाल ही में राजेश खन्ना से जुड़ी एक बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक बार राजेश खन्ना अपनी नौकरानी के घर आधी रात को पहुंच गए थे। जिसके बाद बॉलीवुड की फ़िल्म इंडस्ट्री में  राजेश खन्ना की बातें होने लगी। राजेश खन्ना के चर्चे आज भी पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में होते हैं। लोग आज भी राजेश खन्ना को जानते हैं। बॉलीवुड में आज के समय में ऐसा कोई नहीं होगा जो राजेश खन्ना ( Rajesh khanna)को नहीं जानता। लोग राजेश खन्ना की बहुत इज्जत करते हैं, बॉलीवुड का सफर खन्ना के लिए बेहद शानदार रहा है। इन्होंने  पैसों के साथ-साथ बहुत नाम भी कमाया है, लेकिन आपको बता दें कि राजेश खन्ना का स्वर्गवास हो चुका है। राजेश खन्ना को लेकर हाल ही में एक बात सामने आई है, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

Must Read- Shahrukh को दिल दे बैठी थी Juhi Chawla! लेकिन नहीं कर पाई शादी, ये है वजह

दरअसल  राजेश खन्ना एक बार अपनी नौकरानी के घर आधी रात को पहुंच गए थे। जब नौकरानी के घर पर पहुंचे तब कुछ ऐसा हुआ की हर जगह उनकी बातें होने लगीं। बॉलीवुड में भी राजेश खन्ना ( Rajesh khanna) की इस बात के चर्चे होने लगे। यह हम जानते हैं कि राजेश खन्ना ने फिल्मों में काम कर के बहुत नाम कमाया और फिल्म जगत में अपने अभिनय का सभी को दीवाना भी बनाया है। मीडिया जगत में भी राजेश खन्ना छाए रहते थे, राजेश खन्ना को लेकर हाल ही में एक बात पता चली है।

Rajesh Khanna

एक दिन जब आधी रात को अपनी नौकरानी के घर राजेश खन्ना पहुंचे, तब उनकी नौकरानी भी हैरान हो गई। क्योंकि उनकी नौकरानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और राजेश खन्ना उनकी मदद करना चाहते थे। इसीलिए राजेश खन्ना ( Rajesh khanna) आधी रात को अपनी नौकरानी के घर चले गए। जिसके बाद सभी जगह उनकी तारीफ होने लगी और नौकरानी ने भी अपने दर्द को साझा किया। राजेश खन्ना ने अपनी नौकरानी की मदद की और उनके लिए एक मसीहा बन गए, जिसके बाद राजेश खन्ना की सभी जगह तारीफ  होने लगी।