राजस्थान मालामाल! इस जिले में मिली ‘सोने’ की खदान, देश को मिलेगा 25% सोना

Shivani Rathore
Published on:

देश में बढ़ती सोने की डिमांड के बीच सोना खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बता दे कि अब जल्द ही देश में सोने का भंडार खुलने वाला है, जिससे देश को भरपूर सोना मिलने के आसार है. यह सोना कहीं और नहीं बल्कि राजस्थान से ही मिलने वाला है.

देश को 25 % सोना देगा राजस्थान

दरअसल, राजस्थान के बांसवाड़ा की सोने की खदान के दो ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके चलते देश को अब 25% सोना राजस्थान से ही मिलने की संभावना है. बता दे कि इस नीलामी प्रक्रिया के बाद राजस्थान देश का ऐसा चौथा राज्य बन गया है, जहां सोने की खदान मिली है.

रतलाम की सैयद ओवैस अली फर्म को मिला लाइसेंस

जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार ने भूकिया-जगपुरा खनन ब्लॉक की ऑनलाइन हुई निविदा प्रक्रिया में दिए जाने वाला लाइसेंस एमपी के रतलाम की सैयद ओवैस अली फर्म को मिला है. बता दे कि बांसवाड़ा के घाटोल ब्लॉक में सोने की खदान के लिए दो ब्लॉक भूकिया-जगपुरा आवंटित किए गए हैं, जिससे देश को बड़ा लाभ मिलने के आसार है.

सोने के साथ अन्य सह खनिज मिलने के आसार

भू वैज्ञानिकों के मुताबिक इस क्षेत्र में 940.26 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 113.52 मिलियन टन सोना अयस्क का आरंभिक आंकलन किया गया है, जिसमें सोने की मात्रा 222.39 टन निकलकर सामने आई है. वहीं कांकरिया गारा में 205 हेक्टेयर में 1.24 मिलियन टन सोना अयस्क संभावित है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि यहां सोने की खदानों के साथ ही अन्य सह खनिज निकलने की संभावना है.