मौसम विभाग ने एक बार फिर देशभर में मौसम के बदलने की संभावना जताई है. आईएमडी ने राजस्थान, पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वह मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ भारी वर्षा और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है.
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश या हिमपात हो सकता है. वहीं शनिवार को कश्मीर के ऊपरी पहाड़ी इलाकों और हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली। आईएमडी के सीनियर वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में शनिवार रात और रविवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.