रेलवे ने शुरू की हेरीटेज ट्रेन, 10 जुलाई से महू और कालाकुंड के बीच चलेगी

pallavi_sharma
Published on:

पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर सहित आसपास के पर्यटकों के लिए एक सुनहरा अवसर दिया जा है। पश्चिम रेलवे द्वारा 10 जुलाई से हेरिटेज ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। पर्यटक इस ट्रेन से महू से कालाकुंड का सफर वादियों को निहारते हुए कर सकेंगे।रेलवे द्वारा 2018 में इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। तब से यह पर्यटकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। मार्च में गर्मी होने के कारण रेलवे ने इसे बंद कर दिया था। अब बारिश के साथ ही रेलवे इसे दोबारा शुरू करने जा रहा है।

Also Read – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के कई शहरो में भारी बारिश की चेतावनी

कुछ दिन पहले ही रेलवे ने इसे 10 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद यात्री इसमें बुकिंग करवाने को लेकर उत्साहित थे। इसे देखते हुए रेलवे ने इसमें बुकिंग (Booking) भी शुरू कर दी है। रेलवे ने इस ट्रेन के समय और किराए में कोई बदलाव नहीं किया है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इस ट्रेन में दो विस्टाडोम एसी कोच (Vistadome AC Coach) और तीन नॉन एसी कोच हैं। एसी कोच को सी-1, सी-2, जबकि नान एसी कोच को डी-1, 2, 3 नाम दिया गया है। इसमें एसी चेयरकार का किराया 265 रुपये है, जबकि नान एसी चेयरकार का किराया 20 रुपये है। हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train) पहले की तरह ही रोजाना सुबह 11.05 बजे महू स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। कालाकुंड से दोपहर 3.34 बजे रवाना होकर शाम 4.30 बजे महू पहुंचेगी। 30 किलोमीटर के इस सफर में दो घंटे का समय लगेगा।