साउथर्न रेलवे (Southern Railway) ने 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स पूरा चुके उम्मीदवारों के लिए रेलवे में भर्ती होने का शानदार मौका प्रदान किया है। भारतीय रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साउथर्न रेलवे ने लेवल 1 व 2 के अंतर्गत स्काउट्स और गाइड कोटा भर्ती 2022 के लिए आवेदन तलब किये हैं। इन पदों के इच्छुक और योग्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर इन पदों के लिए उम्मीदवार 08 नवंबर 2022 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं ।
Also Read-Gurdaspur Border पर उड़ रहा था पाकिस्तानी Drone, बीएसएफ ने फायरिंग करके गिराया जमीन पर
![Railway Recruitment 2022 : साउथर्न रेलवे ने निकाली भर्ती, 10 वीं पास/ IIT वाले शीघ्र करें आवेदन, जानिए अंतिम तिथि](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-14-at-10.33.32.jpeg)
चयन का आधार![Railway Recruitment 2022 : साउथर्न रेलवे ने निकाली भर्ती, 10 वीं पास/ IIT वाले शीघ्र करें आवेदन, जानिए अंतिम तिथि]()
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और सर्टिफिकेट्स के आधार पर होगा। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी, जबकि सर्टिफिकेट्स के 40 अंक निर्धारित होंगे।
![Railway Recruitment 2022 : साउथर्न रेलवे ने निकाली भर्ती, 10 वीं पास/ IIT वाले शीघ्र करें आवेदन, जानिए अंतिम तिथि](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
रिक्त पदों की सूचि
लेवल 1 – 14 पद
लेवल २ – 03 पद
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
लेवल 1 – कक्षा 10 वीं या आईटीआई या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट ग्रांटडेट से सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
लेवल 2 -मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए, साथ ही टेक्नीशियन कैटेगरी में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
आयु सीमा
साउथर्न रेलवे में लेवल 1 पद पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष
लेवल 2- पद पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी आवश्यक है। आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान है।
परीक्षा शुल्क
अनारक्षित वर्ग – 500 रुपए
आरक्षित वर्ग – 250 रुपए