राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा जब बनिहाल में रुक गई तब राहुल गांधी मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि किस वजह से यात्रा को बीच में रोकना पड़ा। राहुल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रा को सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई। राहुल ने कहा कि आगे ऐसा नहीं होना चाहिए, इसका सरकार को ध्यान रखना चाहिए। राहुल ने कहा कि जिन पुलिसवालों के पास सुरक्षा की जिम्मेदारी थी, वो कहीं नजर नहीं आ रहे थे।
Also Read – रतलाम के दिवेल में धार्मिक स्थल पर दो समुदाय के बीच हुआ विवाद, पुजारी के साथ मारपीट, 11 गिरफ्तार
पुलिस व्यवस्था नहीं होने से नाराज हुए राहुल
बनिहाल में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि, ‘पुलिस की व्यवस्था कैसे पूरी तरह चरमरा गई, जिन पुलिसकर्मियों को भीड़ को कंट्रोल करना था वे कहीं नहीं दिख रहे थे। मेरे साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को मेरे साथ चलने में बहुत दिक्कत हो रही थी, इसलिए मुझे यात्रा को रोकना पड़ा। बाकी यात्रियों ने यात्रा जारी रखी। जो पुलिसवाले क्राउड को कंट्रोल करते हैं या रस्सियों को मैनेज करते हैं वो चले गए या दिखे नहीं। इसलिए हम नहीं चल पाए। मेरे सुरक्षाकर्मी जो सलाह दे रहे हैं उसके खिलाफ जाना बहुत कठिन है। मिनिस्ट्री को चाहिए जो क्राउड कंट्रोल होता है पुलिस का जो रोल होता है उसको सही करें। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।’