रतलाम के दिवेल में धार्मिक स्थल पर दो समुदाय के बीच हुआ विवाद, पुजारी के साथ मारपीट, 11 गिरफ्तार

Share on:

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में देर रात धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया यह पूरा मामला सैलाना थाना क्षेत्र के दिवेल गांव का बताया जा रहा है जहां बीती रात आवाज कम करने को लेकर विवाद पैदा हो गया था। खबरों के अनुसार इस मामले में मंदिर के पुजारी के साथ में भी कुछ लोगों द्वारा मारपीट की खबरें भी सामने आई है।

इतना ही नहीं कि स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि दो गुटों के बीच विवाद पैदा हो गया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी फौरन फोर्स लेकर गांव पहुंचे और विवादित स्थिति को नियंत्रित किया। मंदिर के पुजारी के साथ हुई मारपीट के बाद हिंदू संगठन के कई लोग इकट्ठा हो गए और बड़ी संख्या में गांव और धामनोद पुलिस चौकी पर पहुंच गए थे।

गौरतलब है कि पुजारी के साथ हुई मारपीट में जितने भी लोग अपराधी है उन पर उचित कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन के लोग एकत्रित हुए इसके बाद देर रात ही पुलिस द्वारा पुजारी के साथ मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बताया जाता है कि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर दो गुटों में विवाद हो चुका है। कुछ ऐसा ही गुरुवार शाम को भी हुआ।

Also Read: मध्यप्रदेश सहित इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जब मंदिर में लाउडस्पीकर चल रहा था और इसकी आवाज को कम करवाने को लेकर पुजारी रामचंद्र शर्मा के साथ विशेष समुदाय के लोगों द्वारा बात की गई और बातों ही बातों में बहस चालू हो गई इतने ही नहीं कुछ लोगों ने इस बहस बाजी के दौरान ही कुछ लोगों ने मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट की जैसे ही यह जानकारी हिंदू संगठन के लोगों तक पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग गांव और पुलिस चौकी पर इकट्ठा हो गए।

लोगों के बीच में इस तरह से मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करने के बाद आक्रोश का माहौल पैदा हो गया स्थिति काफी ज्यादा तनावपूर्ण हो गई थी ऐसे में रतलाम कलेक्टर और एसपी ने तत्काल इस विवाद को शांत करवाने के लिए गांव पहुंचे और केस दर्ज किया गया इतना ही नहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जो भी लोग इसमें दोषी थे उन पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस मामले में मंदिर के पुजारी रामचंद्र शर्मा द्वारा भी शिकायत दर्ज करवाई है 9 युवकों के विरुद्ध सैलानी थाना में कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सैलाना थाना प्रभारी आयुक्त खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब पूरी स्थिति नियंत्रण में है और जो भी आरोपी है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और इस मामले में 11 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Also Read – केवल 15 हजार में बिक रही 150cc वाली Bajaj Pulsar, कम कीमत देख टूट पड़े ग्राहक, जानिए बाइक से जुड़ी सभी जानकारी