मोहन सरकार का राहत पैकेज, राशनकार्ड धारकों को बड़ा तोहफा, पात्र परिवारों को एक साथ मिलेगा 3 महीने का एडवांस राशन

मध्य प्रदेश सरकार राशनकार्ड धारकों को तीन महीने का अग्रिम राशन देने की योजना पर काम कर रही है, और जिला कलेक्टरों को मानसून से पहले राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं।

Abhishek Singh
Published:

मध्य प्रदेश के लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए सरकार की ओर से राहतभरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार तीन महीने का अग्रिम राशन देने की योजना पर काम कर रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि मानसून से पूर्व सभी पात्र और जरूरतमंद परिवारों को राशन एकमुश्त उपलब्ध कराया जाए।

मौसम के मद्देनज़र सरकार की अग्रिम तैयारी

आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय 10 मई को जारी आदेश के तहत लिया गया। मानसून के दौरान परिवहन संबंधी गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। हालांकि, इस निर्णय को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से भी जोड़ा जा रहा है।

एक व्यापारी के अनुसार, इससे पहले भी सरकार द्वारा कई अवसरों पर दो से तीन महीने का राशन एकमुश्त वितरित किया गया है। हालांकि, इस बार प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत पहली बार तीन माह का अग्रिम राशन प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।

21 मई से होगा राशन वितरण

जारी आदेश के अनुसार विभाग को निर्देशित किया गया है कि 21 मई से राशनकार्ड धारकों को राशन वितरण प्रारंभ किया जाए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी द्वारा कलेक्टर को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि आगामी मानसून के कारण अनाज के परिवहन में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो सकती हैं, साथ ही अनाज की उपलब्धता में भी संभावित कमी का सामना करना पड़ सकता है।

इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर तीन महीने का राशन एकमुश्त प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है। पात्र परिवार 31 मई से पूर्व जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन प्राप्त कर सकेंगे।