एमपी से टूरिस्ट नहीं जा पाएंगे तुर्किये-अजरबैजान, ट्रैवल एजेंट्स ने बुकिंग पर लगाया ब्रेक, सामने आई ये बड़ी वजह

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 11, 2025
Turkey Azerbaijan travel ban

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। देशभर में 3,500 से ज्यादा ट्रैवल एजेंट्स के इस संगठन ने तुर्किये (टर्की) और अजरबैजान की यात्रा बुकिंग और उनके प्रचार-प्रसार को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इसके साथ ही सरकार से अनुरोध किया गया है कि इन दोनों देशों के खिलाफ कड़ी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की जाए।

TAAI के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष, हमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि तुर्किये और अजरबैजान ने हालिया तनावपूर्ण परिस्थितियों में पाकिस्तान का समर्थन किया है, जो भारत के हितों के विरुद्ध है। इसी के चलते इन दोनों देशों की यात्राओं का बहिष्कार किया गया है। एजेंट्स न केवल नई बुकिंग से परहेज कर रहे हैं, बल्कि पहले से बुक कर चुके पर्यटकों को भी यात्रा रद्द करने की सलाह दे रहे हैं।

पर्यटक बदल रहे हैं गंतव्य

यह समय सामान्यतः तुर्किये और अजरबैजान यात्रा के लिए उपयुक्त माना जाता है, इसलिए कई पर्यटकों ने पहले ही अपनी बुकिंग करवा ली थी। लेकिन जैसे ही इन देशों के पाकिस्तान समर्थन की खबरें सामने आईं, अधिकांश यात्रियों ने अपनी बुकिंग रद्द कर अन्य विकल्पों की तलाश शुरू कर दी।

2024 में इन देशों को भारत से मिला था बड़ा टूरिज्म बिजनेस

वर्ष 2024 में भारत से लगभग 2.75 लाख पर्यटक तुर्किये और 2.5 लाख से अधिक लोग अजरबैजान घूमने गए थे। अनुमान के अनुसार, इन यात्राओं से तुर्किये को लगभग 2,750 करोड़ और अजरबैजान को करीब 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। प्रति व्यक्ति खर्च की बात करें तो तुर्किये के टूर पैकेज की लागत औसतन 1 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच रही, जबकि अजरबैजान के बाकू के लिए यह खर्च 80 हजार से 1.25 लाख रुपये के बीच था।

अब पर्यटकों की नई पसंद : जॉर्जिया

जब से बुकिंग बंद हुई है, पर्यटक अब जॉर्जिया जैसे विकल्प की ओर रुख कर रहे हैं। ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, जॉर्जिया भारतीय सैलानियों की नई पहली पसंद बनकर उभरा है। इसके अलावा थाईलैंड, यूरोप और वियतनाम जैसे गंतव्यों की मांग भी तेजी से बढ़ी है। जॉर्जिया में अटलांटा हिस्ट्री सेंटर, फॉक्स थिएटर, एक्वेरियम और लुलवाटर पार्क जैसे आकर्षण पर्यटकों को लुभा रहे हैं।

ट्रैवल कंपनियों ने भी दिखाई जिम्मेदारी

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईज माई ट्रिप के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस कदम को सही ठहराते हुए लिखा, “ट्रैवल एक ताकतवर टूल है, इसे उन देशों की सहायता के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जो भारत के साथ नहीं खड़े होते।” उन्होंने यह भी बताया कि 2023 में तुर्किये और अजरबैजान को भारतीय पर्यटकों से भारी संख्या में विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई थी।

वहीं, इंदौर की ट्रैवल कंपनी ट्रैवोमिंट ने भी तुर्किये और अजरबैजान के लिए सभी पैकेज बुकिंग तत्काल सस्पेंड कर दी है। कंपनी के CEO आलोक सिंह के मुताबिक, यात्रियों को अपनी मौजूदा बुकिंग बिना किसी कैंसिलेशन चार्ज के रद्द करने की सुविधा दी गई है। इमरजेंसी जरूरतों के लिए फ्लाइट बुकिंग अभी भी उपलब्ध रहेगी।