MP के किसानों के लिए खुशखबरी, बलराम जयंती पर सीएम मोहन यादव किसान कल्याण योजना के तहत 17,500 करोड़ की राशि करेंगे ट्रांसफर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 13, 2025

14 अगस्त को बलराम जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला में प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (वर्ष 2025-26) की दूसरी किस्त उनके खातों में अंतरित करेंगे। इस योजना से प्रदेश के 83 लाख किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे।

सितंबर 2020 से लागू इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष ₹6,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो पीएम किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त है। मार्च 2025 तक, 83 लाख से अधिक किसानों को ₹17,500 करोड़ का आर्थिक समर्थन दिया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में योगदान को रेखांकित करने वाली विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन होगा।