शाहरुख खान की फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, कहा- गूंजेगा तो सिर्फ जय श्री राम, ‘Pathaan’ तो…

ashish_ghamasan
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान (shah rukh khan) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘Pathaan’ हाल ही में रिलीज हुई है। रिलीज होते ही फिल्म पठान ने कई सारे रिकॉर्ड बना दिए हैं। ‘पठान’ रिलीज के दिन दुनियाभार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पठान’ का पहले दिन का कुल कलेक्शन करीब 106 करोड़ रुपये है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर अपनी प्रितिक्रिया दी है। फिल्म ‘पठान’ को लेकर कंगना रनौत का बयान चर्चा में बना हुआ है। जहां कंगना ने साफ लिखा है कि, अंत में गूंजना तो यहां सिर्फ जय श्री राम ही है। कंगना का कहना है कि ‘पठान’ सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां ‘जय श्री राम’।

Also Read – MP के शहडोल में बंद पड़ी कोयला खदान में चोरी करने गए 4 युवकों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- जो लोग पठान को नफरत पर जीत का दावा बता रहे हैं, मैं इससे सहमत हूं लेकिन किसके प्यार के ऊपर किसकी नफरत? कौन टिकटें खरीद रहा है और कौन इसे सक्सेसफुल बना रहा है? हां, ये भारत का प्यार है, जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी एक फिल्म जिसका नाम पठान है, उसमें हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और ISI को अच्छा दिखाया गया है, वो फिल्म सक्सेसफुली चल रही है। ये भारत की स्प्रिट है। बिना किसी नफरत और जजमेंट से परे, जो देश को महान बनाती है। ये भारत का प्यार है जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत पाई है।

कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘मेरा मानना ​​है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं… सार यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, वहां स्थिति नरक से भी परे है, इसलिए कहानी के हिसाब से ‘पठान’ फिल्म का सही नाम है। ये भारतीय पठान है।

कंगना रनौत ने आगे लिखा, ‘लेकिन जिन लोगों को बहुत उम्मीदें हैं कृपया ध्यान दें… पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है… गूंजेगा तो यहां सिर्फ ‘जय श्री राम…जय श्री राम’। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, कंगना अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। बता दें कि इससे पहले अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रैपअप पार्टी के दौरान कंगना ने ‘पठान’ की दिल खोलकर तारीफ की थी। लेकिन, अब अचानक उनके सुर बदले-बदले से लग रहे हैं।

Also Read – फाइनल मैच में हारीं सानिया मिर्जा, 56 सेकंड में ला दिए करोड़ों आंखों में आंसू, देखें इमोशनल वीडियो