पीएम पर राहुल का जोरदार हमला, कहा- उन्हें नहीं पता देश कैसे चलता है, 6 महीने बाद…’

Akanksha
Published on:

पटियाला : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर जमकर बरसें. पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मैंने फरवरी में कोरोना को लेकर पहले ही कह दिया था, लेकिन मेरी बातों का मजाक उड़ाया गया. मैंने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था को कोरोना की मार झेलनी पड़ेगी जबकि दूसरा व्यक्ति कह रहा था कि 22 दिनों में कोरोना से हम जीत जाएंगे. राहुल गांधी ने मंगलवार को पटियाला में प्रेस वार्ता के दौरान ये बातें कही.

राहुल ने पीएम पर अधिक हमलावर होते हुए कहा कि, उन्हें ये पता ही नहीं है कि देश कैसे चलता है ? मेरा पहले भी मजाक उड़ाया गया और आज भी उड़ाया जा रहा है. लेकिन आप लिखकर रख लीजिए 6 महीने बाद देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा. साथ ही खेती के ढाँचे को तोड़ने का काम भी किया जा रहा है. एक तरफ़ रोजगार नहीं मिलेगा और एक ओर भोजन.

राहुल गांधी ने इस दौरान मीडिया से यह भी कहा कि, आप यह सवाल पीएम से नहीं पूछते हैं कि उन्होंने 8 हजार करोड़ रु के लिए 2 जहाज क्यों खरीदें. मेरे ट्रैक्टर की सीट पर कुशन देखकर आप सवाल करने लगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके दोस्त ट्रंप के पास भी जहाज है तो उन्होंने कहा कि मुझे भी चाहिए.

आपको बता दें कि इस समय राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर हैं और वे कांग्रेस द्वारा किए जा रहे किसान बिल के विरोध को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने इसके सिलसिले में आज पटियाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इससे पहले वे पंजाब में ट्रैक्टर मार्च और ट्रैक्टर रैली एवं जनसभा में भी शामिल हुए थे.