India International: पी.वी.सिंधु, मालविका, अनुपमा और मिठुन सैयद मोदी सेमीफाइनल में पहुंचे

Suruchi
Published on:

India International: “पहले क्रम की पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने थाईलैंड की सुपनिदा कतेथोंग को 21जनवरी को क्वार्टर फाइनल में हरा दिया तो महिला एकल का फाइनल भारतीय खिलाडियों के बीच हो सकता हैं,”मैंने कल यह कहा था, आज सिंधु ने छठवें क्रम की सुपनिदा से छह दिन पहले भारतीय खुली सुपर-500स्पर्धा के सेमीफाइनल में हुई हार का बदला लेकर 23 जनवरी को फाइनल खेलने और विश्व स्पर्धा-2019 के बाद पहला खिताब जीतने के अवसर बढा लिए है, विश्व नंबर 7 सिंधु, पांचवें क्रम की रुस की एव्जनिया कोस्तस्काया को तो सेमीफाइनल में हरा देगी-हम ऐसी उम्मीद कर सकते हैं।

सिंधु की तरह ही मालविका बंसोड़ ने भी आकर्षी कश्यप से सात दिन पहले भारतीय खुली स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हुई अपनी हार का बदला ले लिया हैं, सैयद मोदी इंडिया अंतरराष्ट्रीय सुपर-300 बैडमिंटन स्पर्धा में विश्व नंबर 84 मालविका बंसोड़ या विश्व नंबर 127 अनुपमा उपाध्याय तो फाइनल खेलेगी ही, पुरुष एकल में भारत की उम्मीद अब अकेले मिठुन मंजुनाथ से है, पांचवें क्रम के एच एस प्रणोय विश्व नंबर 79 फ्रांस के अर्नाल्ड मेर्कले से क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गये, अब साढ़े 23वर्षीय मिथुन मंजुनाथ, 21वर्षीय अर्नाल्ड से ही सेमीफाइनल खेलेंगे, जिन्हें वे 12जनवरी को भारतीय खुली स्पर्धा के पहले दौर में 21-16,15-21,21-10से हरा चुके हैं।

यह भी पढ़े – आधी रात को बजा रहे थे डीजे, पुलिस ने डाला रंग में भंग

26वर्षीय पीवी सिंधु के लिए विश्व नंबर 30, भारतीय खुली स्पर्धा उपविजेता थाईलैंड की सुपनिदा कतेथोंग से मुकाबला फाइनल जैसा ही था, सिंधु, 24वर्षीय सुपनिदा से क्वार्टर फाइनल में 11-21,21-12,21-17 से जीती, सिंधु पहले गेम में 3-6,4-9,6-11,10-15 और 11-18 से पीछे रहकर 19मिनट में 11-21से आसानी से हार गई, दूसरे और तीसरे गेम में सिंधु ने अपनी शैली बदली, रैली के बजाय आक्रमक रुख अपनाया, मौका मिलते ही करारे क्रासकोर्ट स्मैश लगाये, दोनों गेमों में सिंधु ने 11-10 की बढ़त बनाई, दूसरे गेम में सिंधु 5-2और 9-4 से आगे हुई,सुपनिदा ने 9-9और 10-10की बराबरी की, सिंधु ने 21-10की बढ़त को 17-10 किया और 21-12 से 20मिनट में मैच जीत लिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधु की शुरुआत खराब रही, वे 0-4,1-5 और 3-6 से पीछे हो गई,7, 8और 10 पर बराबरी के बाद सिंधु 14-11से आगे हुई, सुपनिदा ने 11-14 को 13-14 और 13-15 को 15-15 कर लिया,16-16के बाद सिंधु ने क्रासकोर्ट और डाउन द लाइन स्मैश से 26मिनट में 21-17 से गेम अपने नाम किया, एक घंटे 5 मिनट की इस जीत के बाद सिंधु विश्व नंबर 28 रुस की एव्जनिया कोस्तस्काया से सेमीफाइनल खेलेगी,जिसे वे पिछले दोनों मुकाबले में दो गेमों में ही हरा चुकी है, एव्जनिया कोस्तस्काया ने चेक गणराज्य की टेरेझा स्वबिकोवा को 21-8,21-4से हराया।

मालविका या अनुपमा में से कौन फाइनल में?

मालविका बंसोड़ ने अपनी परम्परागत प्रतिद्वंद्वी आकर्षी कश्यप को 21-11,21-11से 42 मिनट में आसानी से हरा दिया,
17 वर्षीय अनुपमा उपाध्याय ने 18 वर्षीय समिया इमाद फारुखी को 46मिनट में 24-22,23-21से हराया, पहले गेम में 7और 8 पर बराबरी के बाद अनुपमा 16-14 और 19-16से आगे हुई,19,20और अतिरिक्त अंकों में 21और 22 पर बराबरी के बाद जीती, दूसरे गेम में अनुपमा 2-6,7-11,11-13,13-15, 14-17और 19-20 से पीछे होकर बराबरी करने में सफल रही,समिया ने 20-21को 21-21किया, फिर अनुपमा जीती।

मालविका और अनुपमा के बीच अब तक हुए तीन मुकाबले में दो बार मालविका जीती हैं, पिछले मुकाबले में अनुपमा ने मालविका को इंफोसीस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में 22अक्टूबर 2021को 21-16,21-16 से हराकर उलटफेर किया था, मिठुन ने उलटफेर किया : प्रणोय उलटफेर का शिकार विश्व नंबर 121मिठुन मंजुनाथ ने विश्व नंबर 71रुस के सर्गेई सिरान्त को एक घंटा एक मिनट में 11-21,21-12,21-18 से हराकर उलटफेर किया,मिठुन ने तीसरा गेम 9-14से पिछड़ने के बाद 15-15की बराबरी कर 17-15और 19-17की बढ़त लेकर 24मिनट में जीता।

विश्व नंबर 24एच एस प्रणोय, अर्नाल्ड मेर्कले से 19-21,16-21से 59मिनट के जोरदार संघर्ष में पराजित हुए, दोनों ही गेमों में अधिकतर अर्नाल्ड ही आगे रहे, दूसरे गेम में प्रणोय ने 6-3की बढ़त बनाई थी, लेकिन 8-8 के बाद वे हमेशा पीछे ही रहे, मिथुन मंजुनाथ और अर्नाल्ड मेर्कले के बीच तीसरा मुकाबला होगा, दोनों एक-एक बार तीन-तीन गेमों में जीते हैं,
फ्रांस के दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में हैं, विश्व नंबर 74 फ्रांस के लुकास क्लेयरबाउट सेमीफाइनल में विश्व नंबर 44 आयरलैंड के नहत नगुयेन से खेलेंगे, लुकास 2019 में नहत को हरा चुके है।

लुकास ने मलेशिया के चैम जुन वेई को 21-11,21-19 से और नहत ने बेल्जियम के जुलियन कारागी को 21-14,21-15 से हराया एम आर अर्जुन और ट्रेसा जोली दो-दो सेमीफाइनल में भारत के एम आर अर्जुन और ट्रेसा जोली दो-दो वर्गों के सेमीफाइनल में हैं, चौथे क्रम के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन ने सातवें क्रम के फ्रांस के फेबिएन डेलरुयु और विलियम विलेगर को 1घंटे 2मिनट में 21-16,19-21,21-19 से हराया, मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में एम आर अर्जुन और ट्रेसा जोली ने आठवें क्रम के फ्रांस के विलियम विलेगर और एने ट्रान को 24-22,21-17 से 42मिनट में हराकर उलटफेर किया।

महिला युगल में सातवें क्रम की ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद ने दूसरे क्रम की रुस की एनास्तसिया एक्चुरिना और ओल्गा मोरोझोवा को 24-22, 21-10 से हराकर उलटफेर किया, पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में छठवें क्रम के कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णु वर्धन गोंड पंजला ने इशान भटनागर और के.साईंप्रतीक को 21-17,21-18से पराजित किया, मलेशिया के मन वेई चोंग और काई वुन टी ने विश्व नंबर 15 दूसरे क्रम के रुस के व्लादिमीर इवानोव और इवान सोझोनोव को 21-13,21-12 से हराकर उलटफेर किया, प्रेमसिंह चौहान और राजेश वर्मा ने अस्तित्व काले और अनिरुद्ध मयेकर को 21-17,21-13 से हराया, मिश्रित युगल सेमीफाइनल में चारों भारतीय जोड़ियां ही हैं।

इशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो ने आशिथ सुल्तान और प्रांजल प्रभु चिमुलकर को 21-13,21-19से पराजित किया,अक्षांश शेट्टी और सिमरन सिंघी भी सेमीफाइनल में हैं क्वार्टर फाइनल में भी वाकओवर वाकओवर का सिलसिला क्वार्टर फाइनल में भी जारी रहा,कोरोना पाज़ीटिव निकले तो, मिश्रित युगल में टी. हेमनागेंद्र बाबुऔर श्रीवेदया गुराझदा को दूसरे क्रम के मलेशिया के चान तंग जिई और पेक येन वेई से वाकओवर मिला, हेमनागेंद्र और श्रीवेदया को दूसरे दौर में भी वाकओवर मिला था, महिला युगल क्वार्टर फाइनल में भी एक वाक ओवर हुआ, तीन युगल खिलाड़ी भारत के वैंकट गौरव प्रसाद और विग्नेश देवलेकर, मलेशिया के वालेरी स्लोव के कोरोना टेस्ट पाज़ीटिव निकलने से उन्हें अपने युगल मैचों को छोड़ना पड़ा।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews