आधी रात को बजा रहे थे डीजे, पुलिस ने डाला रंग में भंग

Ayushi
Published on:
MP News

जबलपुर (MP News) : आधी रात को डीजे (DJ Night) बजाकर नाचते हुए लोगों में पुलिस (Police) ने पहुंचकर रंग में भंग डाल दिया। दरअसल पुलिस को यह सूचना मिला थी कि एक शादी (Wedding) में आधी रात को जोर-जोर से डीजे बजाया जा रहा है, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा डीजे जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुचबंधिया मोहल्ले में वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था, लेकिन रात लगभग 2 बजे बाद बाराती डीजे की तेज आवाज पर डांस कर रहे थे। मोहल्लों वालों की नींद खराब हो रही थी इसलिए कुछ मोहल्लो वालों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने पुलिस को खबर कर दी। सूचना मिलने के तुरंत कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा डीजे गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक डीजे पर आधी रात के समय सौ लोग से अधिक डांस कर रहे थे।

पुलिस ने पूछा तो कहा-भाई की शादी है –

जिस व्यक्ति के यहां पहुंचकर पुलिस ने डीजे को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया था उससे पूछा गया कि रात को इतनी तेज आवाज में डीजे क्यों बजाया जा रहा है इस पर उसने यह जवाब दिया कि उसके भाई की शादी हो रही है। बताया गया है कि मौके से अपने भाई की शादी में डीजे बजवाने वाला फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

प्रतिबंधित है – 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार माननीय न्यायालय के आदेश से सार्वजनिक स्थानों पर तेज आवाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है और इसका हवाला भी संबंधित व्यक्ति को दिया गया था बावजूद इसके उसने डीजे बजाने से गुरेज नहीं किया और वह भी आधी रात में। पुलिस के अनुसार संबंधित से कोरोना गाइड लाइन के पालन में शादी के लिए प्राप्त अनुमति संबंधी दस्तावेज भी मांगे गए थे परंतु वह मौके पर मौजूद पुलिस को उपलब्ध नहीं करा सका।