Propose Day: आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन, लाइफ पार्टनर को इस खास अंदाज से प्रपोज कर बनाए यादगार पल

Suruchi
Published on:

Happy Propose Day: फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है। ऐसे में प्यार करने वाले एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते है। बता दें कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है, ऐसे में अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के हर नए तरीकेअपनाते रहते है। वैसे तो बॉलीवुड की फिल्में हर तरफ से आपकी मदद कर सकती हैं।

ऐसे में आज आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन जिसे प्रपोज डे (Propose Day) के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में अगर अपने पार्टनर को प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस खबर से आप अपने पपार्टनर को इन फिल्मों से प्रपोजल के आइडिया अपना सकते है।

सबसे पहले जाने तू…या जाने ना में एक्टर इमरान खान का प्यार जब उनसे दूर जा रहा होता है। तो एक्टर कैसे एयरपोर्ट पर दौड़ते भागते हुए नजर आते हैं। ये एक प्रोपर बॉलीवुड रोमांटिक स्टाइल में आता है। हालांकि अगर ये रियल लाइफ में अप्लाई किया जाए तो एयरपोर्ट पर दौड़ना, भागना और सिक्योरिटी तोड़ना भारी पड़ सकता है।

इसके बाद आती है ये जवानी है दीवानी, जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणबीर कपूर की ये फिल्म और इसके सीन जबरदस्त कमाल के है। जिसमें जब बनी, नैना के दरवाजे पर आता है, तो उसके हाथ में गुब्बारे होते हैं और एक अंगूठी रहती है, इसके बाद फिर वह अपने दिल की बात खास अंदाज में नैना को बताता है।