दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते 2 दिन तक बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, केजरीवाल ने दिया आदेश

bhawna_ghamasan
Published on:

Delhi: दिल्ली की हवा की क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है। हवा का स्तर 3 साल बाद अक्टूबर में सबसे ज्यादा खराब दर्ज किया गया। दिल्ली एनसीआर में बढ़ते इस प्रदूषण को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को 2 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दे दिया है।

दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण को देखते हुए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पराली जलाने की घटनाओं और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण दिल्ली में बृहस्पतिवार को धुंध छाई रही। जिससे आसमान धुंधला हो गया और सूरज छिप गया।

वैज्ञानिकों ने अगले दो सप्ताह के दौरान दिल्ली राष्ट्र राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की चेतावनी जारी की है। यह चिंताजनक इसलिए है क्योंकि कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले ही 400 से अधिक है।

CM केजरीवाल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी की दो दिनों तक दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे, वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बच्चों बुजुर्गों में अस्थमा और फेफड़ों से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती है।