संसद के नए भवन में नहीं होगा राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, लोकसभा अध्यक्ष ने बताई वजह

भारतीय संसद का नया बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है जिसको लेकर यह चर्चा हो रही थी कि ये सत्र नए संसद भवन में होगा। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष (Om Birla) ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि “संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन है। बजट सत्र में माननीय राष्ट्रपति जी का अभिभाषण संसद के वर्तमान भवन में होगा।”

संसद के नए भवन में नहीं होगा राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, लोकसभा अध्यक्ष ने बताई वजह

बता दें संसद के इस आगामी सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को संसद में बजट पेश करने वाली हैं। साथ ही इस सत्र में कुल 66 दिनों में 27 बैठकें होगी। ये सत्र सभी अवकाशों के साथ 6 अप्रैल 2023 तक चलने वाला है। संसद के इस बजट सत्र में अमृत ​​काल के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण देगी।

Also Read : CM शिवराज के निर्देश पर इंदौर में जल्द बनेगा 10 हजार की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर

गौरतलब है कि भारत के इस नए निर्माणाधीन संसद भवन की नींव प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2020 में रखी थी। नया संसद भवन इस संसद भवन के करीब बनाया जा रहा है। इस नए संसद भवन को पूरा होने की उम्मीद पिछले वर्ष 15 अगस्त को आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ तक थी लेकिन किन्हीं कारणों से पूरा नहीं हो पाया। इस नए संसद भवन में कुल 120 आफिस होंगे। जिसमें कमिटी रूम, मिनिस्ट्री आफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स के आफिस, लोक सभा सेक्रेट्रिएट, राज्य सभा सेक्रेट्रिएट, पीएम आफिस आदि होंगे। इसमें सेंट्रल हाल नहीं होगा। लोकसभा चैंबर 3015 वर्ग मीटर एरिया में बना होगा। इसमें 543 सीट की जगह 888 सीट होगी।

Also Read : भारत 2027 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा शामिल, रक्षा मंत्री ने किया दावा