राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की दो दिन के लिए इंदौर पर है। इसी क्रम में आज जयपुर से देश के स्वच्छतम सिटी में पहुंची। जहां सीएम मोहन यादव और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया। दो दिन इंदौर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति का मृगनयनी एम्पोरियम, डीएवीवी में कार्यक्रम होना है। जिसको लेकर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।
ट्रैफिक विभाग ने जारी किए रूट प्लान
राष्ट्रपति के आगमन के अंतर्गत यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। बुधवार दोपहर तीन बजे से वाहन चालक तय रूट से ही आना-जाना कर पाएंगे। एयरपोर्ट जाने वाला डीआरपी लाइन, मरीमाता, कालानी नगर मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। एयरपोर्ट जाने के लिए एमआर-10, लवकुश चौराहा से सुपर कारिडोर होकर जाना होगा।
इसी तरह भंवरकुआं क्षेत्र से एयरपोर्ट की आने-जाने के लिए महूनाका, गंगवाल बस स्टैंड, चंदन नगर, नावदापंथ, दिलीप नगर कट, सुपर कारिडोर चौराहा होकर जाना होगा। विजयनगर से भंवरकुआं की ओर आने-जाने के लिए रिंग रोड का उपयोग करना होगा। सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन एसजीएसआईटीएस, राजकुमार ब्रिज के नीचे से, लक्ष्मीबाई बाई रेलवे स्टेशन, बाणगंगा रेलवे फाटक होते हुए आवागमन कर सकेंगे।