इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम एक नशे में धुत ट्रक चालक ने लगभग दो किलोमीटर तक अफरातफरी मचाई। नो-एंट्री क्षेत्र में घुसे इस बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक ने करीब 10 से 12 लोगों को कुचल दिया। जिनमे से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए। इस भयावह घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया।
मृतकों के परिजनों को 4 एवं घायलों को 1 लाख की सहायता राशि
वे आज दोपहर में मृतकों के परिजनों एवं घायलों से मिलने इंदौर पहुंचे। सीएम ने पीड़ितों को ढाढस बंधाया और इस दुर्घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताया। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख एवं घायलों को एक लाख रूपए की सहायत राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सरकार ही घायलों के इलाज का पूरा खर्चा भी उठाएगी।
ज़िम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात अरविंद तिवारी, एसीपी सुरेश सिंह, एएसआई प्रेम सिंह (बिजासन प्रभारी), सूबेदार चंद्रेश मरावी (सुपर कॉरिडोर प्रभारी), निरीक्षक दीपक यादव (सुपर कॉरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) और ड्यूटी पर मौजूद सभी चार कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया है।
साथ ही सीएम ने घोषणा की कि कॉन्स्टेबल पंकज यादव और अनिल कोठारी, जिन्होंने ऑटो रिक्शा चालक की मदद से सराहनीय कार्य किया, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट एसीएस होम द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।