आज शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, ट्वीट कर दी जानकारी

Ayushi
Published on:

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को 6 बजे देश को करेंगे सम्बोधित। इससे पहले भी कोरोना के चलते पीएम मोदी देश को कई बार संबोधित कर चुके हैं। वहीं आज उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकरी दी है कि आज वह देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने ने ट्वीट कर लिखा – आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें।

आपको बता दे, कोरोना के चलते पीएम मोदी अब तक कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं। वह लोगों से लगातार नियमों का पालन करने की अपील करते आए है। उन्होंने ने पिछली बार ये भी कहा था कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं। जैसा की आप सभी को पता है त्यौहार का सीजन चल रहा है ऐसे में सरकार की ओर से एक बार फिर सख्ती बरती जा रही है। त्योहार के कारण बाजारों में भीड़ हो सकती है ऐसे में सावधानी के तौर पर सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है।