PM Modi Speech : देशभर में रामभक्ति का जोश देखने को मिल रहा है. हर कोई श्री राम की भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम जी की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि- ”22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी.” इस दिन आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं और राम जी की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन को उल्लास के साथ धूम धाम से मनाएं.
गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी अपने 11 दिन के अनुष्ठान में लगे हुए है. साथ ही वे लगातार मंदिरों में पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत देशवासियों से भी ये खास अपील की. आपको बता दे कि पीएम मोदी ने केरल के कोच्चि में शक्ति केंद्र प्रभारी सम्मेलन में बुधवार (17 जनवरी) को यह बात जनता से कही.
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, ”आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन है. ये कोटि-कोटि लोगो के लिए भक्ति और आस्था से भरे पल हैं. मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले अनुष्ठान के यम नियमों का पालन कर रहा हूं.” और आपसे भी आग्रह करता हूं कि इस दिन को विशेष बनाने में आप हमारा सहयोग करें और प्राण प्रतिष्ठा वाले इस विशाल आयोजन को सफल बनाए। पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि ”बीते दिनों मुझे कई सारे मंदिरों में दर्शन और वहां की सफाई करने का अवसर मिला.
ऐसे जलाएं राम ज्योति
राम ज्योति जलाने के लिए मिट्टी के दीपक का उपयोग करें और अगर ना हो तो किसी भी धातु का दीपक उपयोग कर सकते हैं. अब दीपक जलाने के लिए सरसों के तेल का उपयोग करे और यदि नहीं है तो घी का दीपक जलाना भी उत्तम माना जाता है. इसके बाद आप चाहे तो प्राण प्रतिष्ठा के दिन कम से कम 1 दीपक और चाहें तो 11 से 108 दीपक भी जला सकते हैं.