प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को रैपिड एक्स कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं। आज वे रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 20 अक्टूबर सुबह गाजियाबाद के साहिबाबाद से इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी वसुंधरा सेक्टर 8 में से एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। रैपिड एक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच होगा। आपको बता दें, पहले चरण के उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रैपिड एक्स ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें, रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम रेल गाड़ियों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी रैपिड एक्स ‘नमो भारत’ को आज हरी झंडी दिखाएंगे। इसके तहत दिल्ली- गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का उद्घाटन आज होगा। आम लोगों के लिए यह 21 अक्टूबर यानी कल से शुरू हो जाएगा। इसका 82 किमी लंबा प्रथम कॉरिडोर दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ के बीच निर्माणाधीन है।
टिकट लेकर ट्रेन में बैठेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी रैपिडेक्स कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए आज सुबह 11 बजे साहिबाबाद पहुंचेंगे। यहां वे ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही वे टिकट लेकर ट्रेन में दुहाई तक सफर करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा करीब 12 बजे पीएम गाजियाबाद के वसुंधरा से एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा
प्रधानमंत्री की कार्यक्रम को लेकर आज यहां कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जनसभा में लोगों को पानी की बोतल, खाने पीने का सामान, झंडा बैनर ले जाने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी गई है। मोबाइल और पर्स के अलावा कुछ भी नहीं ले जाने दिया जाएगा।