प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को नवनिर्मित संसद भवन का अचानक से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक संसद में बिताया तथा निर्माण श्रमिकों के साथ बातचीत भी की। उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक संसद के दोनों सदनों में चल रहे कार्यों और विकसित की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण तथा कार्यों का जायजा भी लिया।
PM Modi makes surprise visit to New Parliament Building, interacts with construction workers
Read @ANI Story | https://t.co/gRDhapGFFu#PMModi #Parliament #CentralVista #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/w1aDYCgk4a
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2023
बता दें, इससे पहले भी पीएम मोदी ने सितंबर 2021 में साइट का दौरा भी किया था। हालांकि इस संसद भवन का निर्माण बीतें वर्ष नवंबर में पूरा होने की संभावना थी लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से कार्य पूरा नहीं हो सका। वहीं नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रही है, जिसकी लागत 971 करोड़ रुपये अनुमानित थी।
Also Read : इंदौर बावड़ी हादसा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, ये बड़ी वजह आई सामने
नए संसद भवन की खासियत
गौरतलब है, नया संसद भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा और इसमें लेटेस्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी पर काम होगा, जो कुल 64,500 वर्ग मीटर एरिया में निर्मित किया गया है। जिसमें कमिटी रूम, मिनिस्ट्री आफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स के आफिस, लोक सभा सेक्रेट्रिएट, राज्य सभा सेक्रेट्रिएट, पीएम आफिस समेत कुल 120 ऑफिस होंगे। साथ ही संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, समितियों के लिए विभिन्न कक्ष, भोजनालय और पार्किंग की भी बेहतरीन व्यवस्था की जायेगी।