PM Modi : मन की बात कार्यक्रम का कुछ ऐसा दीवानापन, दूल्हे ने टाली कुछ समय के लिए शादी की रस्में

mukti_gupta
Published on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए। ऐसे में उनके इस कार्यक्रम को देश भर में काफी ज्यादा पसंद किया गया। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसमें दूल्हे ने मन की बात कार्यक्रम के चलते अपनी शादी की रस्मों को कुछ समय के लिए रोक दिया।

दरअसल, भीलवाड़ा से ये रोचक मामला सामने आया है जहां पर एक युवक ने पीएम मोदी के समय मन की बात एपिसोड सुनने के लिए शादी की रस्मों को ही कुछ समय के लिए टाल दिया। बातचीत पर उसने बताया कि वह नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैन है और वह प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रम मन की बात को लगातार आज तक सुनते आया है और आज का एपिसोड उसके लिए बहुत ही खास था क्योंकि यह 100वाँ एपिसोड था।

Also Read : KBC 15 : ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ शो के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, ऐसे करें शो में रजिस्टर

वहीं दूल्हे की इस शर्त को उसके परिवार एवं रिश्तेदारों ने मान लिया और सभी एक साथ बैठकर मन की बात का 100 वाँ एपिसोड सुनने लगे। पीएम के मन की बात को सुना इसके बाद शादी की बची हुई रस्मों को निभाया गया। जिसके बाद शादी की अन्य रस्मों को निभाया गया।