PM मोदी को मिला पहला ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ पुरस्कार, कहा- कर्म से भी बड़ी थी लता दीदी

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूँ तो हर कोई नेक काम के लिए जानता ही है ऐसे में आज एक बड़ी उपलब्धि फिर पीएम मोदी ने हासिल की है, जो उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। जी हाँ, आपको बता दे कि आज  पीएम मोदी को मुंबई में 80वें वार्षिक मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में राष्ट्र और समाज के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार(Lata Deenanath Mangeshkar Award) दिया गया। इस दौरान उन्होंने पुरस्कार लेते हुए लता दीदी को बहुत याद किया और कहा- लता दीदी मुझसे सिर्फ उम्र से नहीं कर्म से भी बड़ी थीं।

यह भी पढ़े : आम आदमी की जेब पर पड़ेगी महंगाई की मार😳🫡! जल्द बढ़ेंगे 143 चीजों के दाम😰, GST काउंसिल ने की सिफारिश

जानकरी के मुताबिक यह पुरस्कार स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति और सम्मान में स्थापित किया गया था. गौरतलब हो कि लता दीदी का 6 फरवरी को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जारी किये गए एक बयान के मुताबिक यह पुरस्कार हर साल केवल एक ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने देश और समाज के लिए सामाजिक  और अनुकरणीय योगदान दिया है, जिसमें पहले साल पहला पुरस्कार पीएम मोदी ने हासिल किया है।

यह भी पढ़े : 49 साल के हुए Sachin Tendulkar, सोशल माीडिया पर आई शुभकामनाओं की बाढ़

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीएम मोदी का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया, “वह एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक नेतृत्व के रास्ते पर खड़ा किया है। हमारे प्यारे राष्ट्र के हर पहलू और आयाम में जो शानदार प्रगति हो रही है। वह वास्तव में उन महानतम नेताओं में से एक हैं जिन्हें हमारे महान राष्ट्र ने हजारों वर्षों के अपने गौरवशाली इतिहास में देखा है।”