PM Modi : माँ हीराबेन से मिलने गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कल दूसरे चरण के लिए अहमदाबाद में डालेगे वोट

mukti_gupta
Published on:

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान सोमवार 5 दिसंबर को होना है। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बीच मतदान से ठीक पहले पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। जहाँ उन्होंने पैर छूकर माँ से आशीर्वाद भी लिया। पीएम मोदी मां से मिलने के लिए गुजरात के गांधीनगर पहुंचे।

बता दें प्रधानमंत्री अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं। इससे पहले पीएम मोदी इसी साल 27 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अचानक मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे। साबरमती नदी पर अटल पुल के उद्धाटन और खादी उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम मोदी गांधीनगर के रायसन इलाके में स्थित अपनी मां के आवास पर पहुंचे थे।

Also Read : लव-जिहाद को लेकर CM शिवराज ने दिया बड़ा बयान, बोले- कोई हमारे बच्चों के 35 टुकड़े कर दे, नही होगा बर्दाश्त

वहीं अपनी मां से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज के जन्मदिन शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। 30 दिनों तक चलने वाले यह त्योहार 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो कि 15 जनवरी तक जारी रहेगा। इस उत्सव के लिए अहमदाबाद के पश्चिमी छोर पर सरदार पटेल रिंग रोड पर 600 एकड़ भूमि पर एक भव्य और दिव्य ‘प्रमुख स्वामी महाराज नगर’ का निर्माण किया जा रहा है।