दिग्गज अभिनेत्री वैजयंती माला से PM मोदी ने की मुलाकात, X हैंडल पर शेयर की तस्वीरें

Suruchi
Published on:

बॉलीवुड की सबसे मशहूर 80 दशक की जानी मानी अभिनेत्री वैजयंती माला हाल ही में देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी से मुलाकात की है। आपको बता दें बॉलीवुड दुनिया की बेहद खूबसूत और टेलैंटेड एक्ट्रेसस में से एक रही हैं। इस दिग्गज एक्ट्रेस में अपने अभिनय और डांस से दर्शकों के दिलों राज किया है। हाल में ही PM मोदी चेन्नई में पद्म विभूषण से सम्मानित दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला से मिले थे। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की है।

PM मोदी ने वैजयंती माला से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर X अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें शेयर की गई इन तस्वीरों में उनको वैजयंतीमाला के साथ बातचीत करते हुए देखा जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर दिग्गज अदाकारा का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे है। इसके बाद पीएम ने वैजयंतीमाला की खूब तारीफ भी की है।

PM मोदी ने कैप्शन में लिखा खास सन्देश

आपको बता दें PM मोदी ने अपने X अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि, ‘चेन्नई में वैजयंतीमाला जी से मिलकर खुशी हुई। हाल ही में वैजयंतीमाला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है और भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके असीम योगदान के लिए संपूर्ण भारत में उनकी तारीफ़ की जाती है।