PM मोदी ने की एलन मस्क से मुलाकात, टेस्ला के CEO ने मिलते ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 21, 2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके है। मंगलवार उन्होंने Tesla CEO एलन मस्क से मुलाकात की। मुलाकात के बाद टेस्ला सीईओ Elon Musk ने भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री को लेकर बड़ा दावा किया। एलन मस्क ने कहा कि मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा। एलन मस्क ने कहा है कि वो भारत के भविष्य को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी के प्रशंसक भी हैं।

हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। एलन मस्क ने कहा कि मानवीय तौर पर जितनी जल्दी संभव होगा, उसी हिसाब से निवेश किया जाएगा। मस्क ने कहा, दुनिया के किसी भी बड़े देशों की तुलना में भारत में ज्यादा संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की। मस्क ने कहा था कि टेस्ला शायद इस साल के अंत तक एक नए कारखाने के लिए एक जगह चुन लेगी।

Also Read – Indore: मौसमी कारणों से बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं को गंभीरता से ले – प्रबंध निदेशक

न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में एलन मस्क ने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत में निवेश करेगी। मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत का दौरा करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं। अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी एलन मस्क के अलावा और भी कई निवेशकों, प्रोफेसरों और वैज्ञानिकों से मुलाकात की।