PM मोदी ने 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास, MP के भी 33 रेलवे स्टेशन है शामिल

Meghraj
Published on:

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने देश भर के कुल 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इन 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। उन्होंने रिमोट के माध्यम से इस परियोजना का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है।

‘तीसरे टर्म की शुरुआत जून से होनी है’

इस दौरान पीएम ने कहा कि रेलवे से जुड़ी 2 हजार से अधिक परियोजनाओं का आज एक साथ शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से होने वाली है। अभी से ही जिस स्केल-स्पीड पर काम होना शुरू हो गया है, यह सभी को हैरत में डालने वाला है।

’40 हजार करोड़ रुपए की परियोजना’

पीएम ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुआ कहा, ‘आज 27 राज्यों के 300 से अधिक जिलों में 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। 1500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास भी इसमें शामिल हैं। 40 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं एक साथ जमीन पर उतर रही हैं।’

उंन्होने आगे कहा कि कुछ महीने पहले हमने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना की शुरुआत की थी। तब भी 500 से अधिक स्टेशन के आधुनिकीकरण पर काम हुआ। यह कार्यक्रम इसे और आगे बढ़ा रहा है। यह दिखाता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है।