कनाडा के कारोबारियों से बोलें पीएम मोदी, कहा- भारत का बाजार बड़ा, यहां निवेश के बेहतर अवसर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : गुरुवार को पीएम मोदी ने इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस के तहत कनाडा के कारोबारियों को संबोधित किया और इस दौरान पीएम ने कनाडा के कारोबारियों को भारत में निवेश करने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि, भारत में निवेश करने के बेहतर अवसर है. भारत निवेशकों के लिए एक बेहतर देश है.

कोरोना महामारी को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “आज जो लोग आए हैं उनमें निवेश के लिए निर्णय करने वाले लोग हैं, आप किसी देश में निवेश किस आधार पर ले सकते हैं, देश में बड़ा लोकतंत्र है, स्थिरता है, बाजार है? इन सभी सवालों का जवाब भारत है. यहां सभी के लिए अवसर है, संस्थाओं, कंपनियों के लिए. निजी क्षेत्र, सरकारों के लिए. यहां आगे बढ़ने का अवसर है.”

पीएम मोदी ने इस दौरान कनाडा के कारोबारियों को भारत और भारतीयता की खूबियों से भी भली-भांति परिचित कराया. पीएम ने कहा कि, बाजार के दृष्टिकोण से देखा जाए तो भारत में तेजी के वसाथ बदलाव देखें जा रहे हैं. भारत एक बड़ा लोकतान्त्रिक देश है और इसका बाजार भी काफी वृहद है. पीएम ने इस दोयुराण कोरोना महामारी वाले भारत को भी कारोबारियों से परिचित कराते हुए कहा कि, कोरोना संकट में हमनें 150 देशों को दवाईयां भिजवाई है.