नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुआ उपभोक्ता मामलों का मंत्री पद अब केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को सौंप दिया गया है. साथ ही पियूष गोयल को खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है. जबकि पियूष गोयल पहले से ही देश के रेल मंत्री का भी पद संभाल रहें हैं.
केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को अतिरिक्त पद मिलने के संबंध में जानकारी राष्ट्रपति भवन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. जहां बताया गया कि, ”पीयूष गोयल के पास रेल मंत्रालय, वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार भी हो गया है.”
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान लंबे समय से दिल्ली में उपचाररत थे. हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन भी किया गया था. हालांकि गुरुवार रात को उनका निधन हो गया था. उनके बेटे चिराग ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी प्रदान की थी. फिलहाल रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है और कल पटना में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि वे मूल रूप से बिहार से संबंध रखते हैं, हालांकि उन्हें पूरे देश में जाना जाता है. वे दलितों के मसीहा भी कहे जाते थे.