देशभक्ति से ओतप्रोत हुआ फीनिक्स सिटाडेल, BSF बैंड का परफॉरमेंस, आर्म्स एन्ड एम्युनिशन डिस्प्ले और भी बहुत कुछ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 27, 2024

Indore : गणतंत्र दिवस का अवसर और साथ में लॉन्ग वीकेंड, सेंट्रल इंडिया की जनता ने इसका पूरा मज़ा लिया फीनिक्स सिटाडेल में क्योंकि यहाँ सिर्फ शॉपिंग और फ़ूड ही नहीं है, यहाँ लोगों को मिलता है ऐसा एक्सपीरियंस जो और कहीं नहीं मिलता है.

इस बार सेन मरोक स्क्वायर पर बीएसएफ बैंड का परफॉरमेंस हुआ, 4.30 से 6 बजे तक हुए इस परफॉरमेंस में देशभक्ति पूर्ण गाने व एक से बढ़कर एक मनमोहक धुनें प्रस्तुत की गईं. लोगों ने इस म्यूजिकल इवेंट को एन्जॉय करने के अलावा, मॉल में हुए आर्म्स एन्ड एम्युनिशन डिस्प्ले को भी एन्जॉय किया, सेल्फी खींची. इस समय पूरे मॉल में देशभक्ति का माहौल रहा.

इन सब के अलावा फीनिक्स सिटाडेल में इलेक्ट्रॉनिक फेस्ट भी चल रहा है, जिसके अंतर्गत इंस्पायर, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और लेनोवो के शोरूम से खरीदी करें और पाएं 50 % तक की छूट, शानदार और ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक्स पर.

इसी के साथ, 10,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करने पर जीते एश्योर्ड मूवी टिकट और हर रोज़ 1 भाग्यशाली विजेता को गिफ्ट हैम्पर जीतने का भी मौका और इतना ही नहीं आईफोन, और साउंड बार जीतने का भी मौका मिलेगा. फीनिक्स सिटाडेल हर अवसर को जश्न में बदल देता है. इलेक्ट्रॉनिक फेस्ट, सेल और ढेर सारे फ़ूड ऑप्शंस का मज़ा लॉन्ग वीकेंड में लोगों ने खूब लिया और वहां आने वाले सब लोग फीनिक्स सिटाडेल की तारीफ़ करते नहीं थक रहे थे.