PF Account: EPFO ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट! UAN पर देखें पूरा अपडेट

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: आप भी EPFO के ग्राहक है तो आपके लिए अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, EPFO ने अपने एक ट्वीट के जरिए ग्राहकों को बताया है कि आप अपने प्रॉविडेंट फंड (PF) की रकम को पिछली कंपनी से मौजूदा नियोक्‍ता की ओर से खोले गए नए अकाउंट में घर बैठे ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – Ukraine Crisis: भारतीय नागरिकों को मिली यूक्रेन छोड़ने की सलाह, दूतावास ने जारी की ये चेतावनी

हालांकि, UAN आने के बाद से कर्मचारी के सभी अकाउंट एक ही जगह रहते हैं, लेकिन पैसा अलग-अलग अकाउंट में रहता है. इसलिए जरूरी है कि नई कंपनी के साथ आप पहले अपना UAN शेयर कर दें. जिसके बाद नए खाते में पुराने खाता का पैसा ट्रांसफर आप कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने है.

यह भी पढ़े – ED Raids: ED के निशाने पर अंडरवर्ल्ड के लोग, हसीना पारकर के घर की गई छापेमारी

1. सबसे पहले EPFO की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं. यहां आप अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें.
2. लॉगइन करने के बाद Online Services पर जाएं और Member-One EPF Account Transfer Request ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसमें आपको पर्सनल इंफोर्मेशन और पीएफ एकाउंट को वेरिफाई करना होगा. आपको अपने वर्तमान एम्पलॉयमेंट की जानकारी देनी होगी.
4. इसके बाद Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें. पिछली नियुक्ति की पीएफ अकाउंट डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी.
5. अब आपके पास अपने ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए पिछले नियोक्ता और वर्तमान नियोक्ता में किसी एक को चुनने का विकल्प होगा.
6. सबसे आखिर में Get OTP ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा. फिर उस ओटीपी को डालकर सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें.