इंदौर (Indore) : इंदौर में लगातार चौथे दिन पेट्रोल डीजल (Petrol-Disel) के दामों में बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि इंदौर में लगातार 5 दिनों में चौथी बार 87 पैसा पेट्रोल में और 81 पैसे डीजल में बढ़ाए गए है। जानकारी के मुताबिक, देर रात को नए भाव जारी किए गए है जिसके अनुसार इंदौर में पेट्रोल का दाम अब 110.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Must Read : IPL 2022 : आज से शुरू क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL, जानें कौनसी टीम में कौन है शामिल
वहीं डीजल का दाम 94.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अभी कुछ दिनों तक इसके दामों में लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी। इसका सीधा असर महंगाई पर भी देखने को मिलेगा। साथ ही इसके दाम बढ़ने से ट्रांसपोटर्स ने भाड़ा और बस संचालकों ने किराया बढ़ाना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में आम इंसान की जेब पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। आज हम आपको लगातार 4 दिनों से बढ़ रहे दामों की लिस्ट बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं –
Indore में 21 मार्च के बाद ऐसे बढ़े Petrol Diesel Rate –
- 21 मार्च – 107.26 रुपए
- 22 मार्च – 108.13 रुपए
- 23 मार्च – 109.05 रुपए
- 24 मार्च – 108.92 रुपए
- 25 मार्च – 109.88 रुपए
- 26 मार्च – 110.75 रुपए