कच्चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड सस्ता होकर 82.70 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा. डब्ल्यूटीआई का भाव भी गिरकर 76.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. आज सुबह यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल का खुदरा मूल्य बढ़ा है. महाराष्ट्र में तो पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है.
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल यहां 13 पैसे चढ़कर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है. फरीदाबाद में आज पेट्रोल 27 पैसे महंगा हुआ जो 97.49 रुपये लीटर हो गया है. डीजल 26 पैसे चढ़कर 90.35 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में तो पेट्रोल का भाव 1.30 रुपये बढ़कर 108 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 2.76 रुपये बढ़कर 95.96 रुपये लीटर पहुंच गया है.
ऐसे तय होते है पेट्रोल के दाम (Petrol Price)
केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी लगाती है. एक्साइज ड्यूटी एक तरह का अप्रत्यक्ष कर होता है, जो किसी प्रॉडक्ट के प्रॉडक्शन या फिर मैन्युफैक्चरिंग पर लगता है. प्रति लीटर डीज़ल और प्रति लीटर पेट्रोल पर ये एक निश्चित रकम होती है. यानि कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटें या फिर बढ़ें, केंद्र सरकार को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. फिलहाल केंद्र सरकार की ओर से डीजल पर 31.83 रुपये एक्साइज वसूल किया जा रहा है, वहीं पेट्रोल पर एक्साइज 32.98 रुपये प्रति लीटर है.