मालवीय बस सर्विस संस्था के परमिट होंगे निरस्त, जारी हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

Pinal Patidar
Published:

मालवीय बस सर्विस की आज इन्दौर आ रही बस के बाई ग्राम के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर मनीष सिंह ने एडीएम पवन जैन और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह रघुवंशी को तत्काल मौक़े पर भेजा। उन्होंने नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने पर संबंधित ट्रेवल्स के मालिक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं।

Also Read – हज़ारों कि.मी. दूर बैठे अब्बास की पीएम को याद क्यों आ गई?

कलेक्टर मनीष सिंह ने उपरोक्त बस सर्विस की सभी बसों के इंदौर में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा आज हुई दुर्घटना की सम्पूर्ण जाँच कर अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आज दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के मालिक राधेश्याम मालवीय के खिलाफ़ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त ट्रेवल्स की सभी बसों का परमिट तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित करें।