नई दिल्ली। रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो एक बार फिर कमबैक करने की तैयारी में है। हालांकि, इस बार नैनो का नया अवतार देखने को मिलेगा। देश की बड़ी कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स नैनो के नए मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है।
टाटा नैनो 300Km की शानदार रेंज साथ Electric अवतार में लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि, आने वाले समय में सड़कों पर नैनो इलेक्ट्रिक दौड़ती नजर आ सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारत में ही नहीं, दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है और ऐसे में कई कंपनियां नई नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उतार रही है। टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार को 5 लाख रुपये तक की कीमत में पेश कर सकती है।
फिलहाल रतन टाटा के पास नैनो का इलेक्ट्रिक है, जिसे इलेक्ट्रा ईवी ने खास तौर पर तैयार किया है। अभी टाटा नैनो के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही इसपर अपडेट आ सकता है। बता दें कि, टाटा अपनी एक अलग पहचान वाली कंपनी है और ऑटो सेक्टर में इसका अलग दबदबा है। कहा जा रहा हैं कि, यह कार 72V के पावर पैक के साथ आ सकती है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि, इसकी टॉप-स्पीड 60-70 km/h तक हो सकती है।