एमपी कांग्रेस संगठन में हुए बड़े फेरबदल, कई जिलों के जिला प्रभारियों में बदलाव, रवि जोशी बने भोपाल प्रभारी, देखें पूरी लिस्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 9, 2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं। कई जिलों में जिला प्रभारियों की जिम्मेदारियां बदल दी गई हैं। अंदरखाने की खबरों के अनुसार, जिन नेताओं ने अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन नहीं किया, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। साथ ही, जिन नेताओं को नया अवसर मिला है, उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि पार्टी की कार्यकुशलता बढ़ सके।

इंदौर और ग्वालियर जिले में बदलाव


पार्टी ने इंदौर जिला प्रभारी रवि जोशी को भोपाल का प्रभारी बनाया है। वहीं, ग्वालियर ग्रामीण के प्रभारी संजीव सक्सेना को इंदौर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। ग्वालियर ग्रामीण में संजीव सक्सेना की जगह अब पीसी शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। मंदसौर जिले में जयवर्धन सिंह की जगह मनोज राजानी को जिला प्रभारी बनाया गया है। जयवर्धन सिंह को गुना का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, इसलिए वह अब जिला प्रभारी नहीं रहेंगे।

मुरैना, पन्ना और टीमकगढ़ में नई नियुक्तियां

मुरैना जिले में सिद्धार्थ कुशवाह की जगह रामकिंकर गुर्जर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। पन्ना जिले में संजय यादव की जगह यजभान सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीमकगढ़ में रेखा यादव की जगह अब राव यादवेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया गया है।

जबलपुर और नजदीकी जिलों में फेरबदल

जबलपुर में हरदा विधायक आर.के. दोगने की जगह राजकुमार खुराना को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। निवाड़ी में राव यादवेंद्र सिंह की जगह राम लखन दंडोतिया को जिम्मेदारी मिली है। सतना जिले में राजा बघेल की जगह सुनील सराफ को पद दिया गया है। सीधी जिले में अजय टंडन की जगह दिलीप मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उमरिया में अनुभा मुंजारे की जगह अब नीरज बघेल जिला प्रभारी होंगे।

देवास, होशंगाबाद और खंडवा में नियुक्तियां

देवास जिले में विक्रांत भूरिया की जगह सुरेंद्र सिंह शेरा को जिम्मेदारी दी गई है। होशंगाबाद में ओम पटेल को जिला प्रभारी बनाया गया है। खंडवा जिले में आर.के. दोगने और रीना बोरासी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संगठन में नई टीम का मकसद

पार्टी नेतृत्व का मकसद संगठन को मजबूत करना और स्थानीय स्तर पर कार्यकुशलता बढ़ाना है। नए नियुक्त जिला प्रभारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने जिलों में पार्टी की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करेंगे और आगामी चुनावी तैयारी में योगदान देंगे।