Numerology 24 October: इन मूलांक वाले जातकों का होगा भाग्योदय, भय की होगी समाप्ति, रोगों से मिलेगा छुटकारा

Simran Vaidya
Published on:

Numerlogy Prediction 24 October: मूलांक राशिफल में आज हम बात करेंगे जातकों कर भाग्यांक की जिन्हें मिलेगी बेशुमार धन दौलत और साथ ही हर कार्य में सफलता। आज 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को इन मूलांक वाले जातकों के साथ होगा सब मंगल और शुभकारी।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को अपने टारगेट से जरा सा भी नहीं भटकना हैं। अन्यथा कोई बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी आपके हाथ से निकल सकती हैं। जिसका लाभ कोई और उठाएगा। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से मिलों को दूरी बनाए रखना हैं। क्योंकि किसी भी गलत कार्य में आपका नाम आ सकता हैं। अतः सोच विचार कर ही किसी भी अंजान और खतरनाक काम में हाथ डालने की भूल करें। जहां आपको अपने करियर या फिर कारोबार में मनमुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातक अपने निजी अथवा पर्सनल इश्यूज को अपने तक ही रखें किसी के भी साथ साझा करने की कोशिश न करें। वरना विरोधियों को आपकी कमजोरी का पता लग सकता हैं। आज आपका अधिक से अधिक समय परिवार एवं मित्रों संग खुशनुमा व्यतीत होने वाला हैं। आज आपमें हद से ज्यादा कॉन्फिडेंस देखा जाएगा। जिसके चलते आपको किसी बड़े कार्य की भागदौड़ मिल सकती है। या फिर कहे तो कोई बहुत बड़ी कमान आपके हाथों लग सकती हैं।

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए आज पुराने समय के जितने भी अनैतिक कार्य चल रहे थे आपको उसमें अब किसी भी प्रकार की कोई रुचि नहीं रहेगी। आप खुद को नेकी के साथ सुधारेंगे एवं खुद को सिद्ध करेंगे आपको बुरे कामों से डर लगने लगेगा जिसके बाद आपका चित अच्छे कार्यों में लग जाएगा। साथ ही आज आपके भाग्य को उदय होने से कोई नहीं रोक सकता। आज आपको प्राचीन गंभीर बीमारी से छुटकारा मिल सकता हैं। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे।