पाकिस्तान के लोग प्यार मिलने पर प्यार बरसाते हैं, वे भारत के लिए सबसे बड़ी संपत्ति: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर

Meghraj
Published on:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व भारतीय राजनयिक मणिशंकर अय्यर ने एक चौकानें वाला बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में पड़ोसी देश पाकिस्तान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग प्यार मिलने पर प्यार बरसाते हैं। मैं अब तक जिस भी देश में गया, वहां इतना खुले दिल से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में हुआ।

पाकिस्तानी मीडिया डॉन के अनुसार, कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘मेरे अनुभव से, पाकिस्तानी ऐसे लोग हैं जो शायद दूसरे पक्ष पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं। यदि हम दोस्ती दिखाते हैं तो पाकिस्तानी उससे ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं। यदि हम दुश्मनी दिखाते हैं तो वो ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।’

बता दें कि मणिशंकर अय्यर पकिस्तान के लाहौर के अलहमरा में फैज महोत्सव में शिरकत हुए। फैज महोत्सव के कार्यक्रम में ‘हिज्र की राख, विसाल के फूल, भारत-पाक मामले’ वाले सत्रों पर चर्चा के दौरान उन्होंने यह भाषण दिए। इसके साथ ही कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों को भारत के लिए सबसे बड़ी संपत्ति भी बताया।