इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV ‘मॉडल Y’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार, यह ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 622 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 8 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक SUV को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है – लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD)। अमेरिकी बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत $37,490 से शुरू होती है, जबकि भारत में यह कार ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराई गई है।

टेस्ला मॉडल Y, वैरिएंट वाइस प्राइस
रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत ₹59,89,000 है, जबकि इसकी ऑन-रोड कीमत ₹61,95,640 तक जाती है। अमेरिकी बाजार में यही वेरिएंट लगभग ₹32 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है, जिससे यह भारत में ₹27,89,000 महंगा है।
वहीं, ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वेरिएंट की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत ₹67,89,000 और ऑन-रोड कीमत ₹69,15,190 है। अमेरिका में इसकी कीमत ₹35 लाख के आसपास है, यानी यह वेरिएंट भारतीय बाजार में ₹32,89,000 महंगा है।