डर्टी पॉलिटिक्स करने वालों को इंदौर की जनता माफ नहीं करेगी : कैलाश विजयवर्गीय

Share on:

इंदौर। मैं कभी डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करता, डर्टी पॉलिटिक्स करने वालों को इंदौर की जनता सबक सिखाएगी। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ मैं हमेशा से प्रशासन को सचेत करता रहा हूं। अभी मैं जिस भी जगह जा रहा हूं महिलाए कह रही है कि बहुत सारी शराब दुकान खुल गई है, जिस क्षेत्र में मेरे जीतने के बाद 51% महिलाएं हस्ताक्षर कर के देंगी, वहां की शराब दुकान मैं बंद करवा दूंगा।

मैं नशे के खिलाफ हूं, विशेष कर ब्राउन शुगर, नाइट्रा इसका तो मैं जबरदस्त विरोधी हूं, इनको बेचने, सप्लाई करने वालों और इनकी सप्लाई चैन को नेस्तनाबूद कर दूंगा। हर दिन रोड शो में जनता के मिल रहे अपार समर्थन को लेकर कहा कि यह जनता का प्रेम और आशीर्वाद है, इसका मतलब है कि जनता की अपेक्षाएं, आशाएं और विश्वास मुझसे बहुत है। मेरी भी जिम्मेदारी है कि मुझे जनता ने जो प्रेम दिया है, उस प्रेम के अनुरूप यहां पर विकास करके दूं। चुनाव में रुपए बाटे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह जनता का अपमान है, मुझे भी लोग बोलते हैं आपके यहां के कांग्रेस प्रत्याशी रुपए बांट रहे हैं। मैंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

जनता विकास चाहती है, चुनाव जीतना अलग बात है और जनता का दिल जीतना अलग बात है। मैंने इंदौर में जनता का दिल जीता है। इंडिया गठबंधन में फूट को लेकर बोले कि वह स्वार्थ और घमंडियों का गठबंधन है, उस गठबंधन में पहले दिन से ही कोई जान नहीं थी, वह तो चल रहा था कि हमको मोदी जी को हराना है, इस वजह से आपस में हाथ मिला लिए। लेकिन एक दूसरे को मारने के लिए हाथ में पत्थर भी है तो एक दूसरे को मार रहे हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस द्वारा लगातार आरोप लगाने पर बोले कि कांग्रेस को फेयर चुनाव लड़ना नहीं आता। वह यह ढूंढते हैं कि मैंने क्या बोला, उसमें कमियां ढूंढते हैं, उसे कहीं जोड़ देते हैं। फेयर चुनाव लड़ो ना, जनता के बीच जाओ जनता जिसको आशीर्वाद दे, वह काम करें, पता नहीं कहां-कहां से बाते निकाल कर मुझे बदनाम करने का प्रयास करते हैं।

मैं पिछले 40 साल से राजनीति कर रहा हूं। मेरा पूरा जीवन खुली किताब है, इसलिए मैं कभी कमर के नीचे वार नही करता, मैने कभी डर्टी पॉलिटिक्स नहीं की, डर्टी पॉलिटिक्स करने वालों को इंदौर की जनता सजा देगी। इससे पहले कभी इतनी डर्टी पॉलिटिक्स नहीं थी। जीतू पटवारी द्वारा नफरती हिंदू वाले बयान पर बोले कि कांग्रेस ने पहले भगवा आतंकवाद का शब्द दिया, अब नफरती हिंदू कहां से आ गया। पूछिए जरा कौन सी किताब में लिखा है, नफरती हिंदू। बिजलपुर का आदमी है, कुछ भी बोलने लगता है कभी भी।